What's New Celebration of World Hindi Day

Celebration of World Hindi Day

भारत का दूतावास

बैंकॉक

****

प्रेस विज्ञप्ति

     भारतीय दूतावास, बैंकॉक ने दूतावास परिसर में पारम्परिक उत्साह के साथ विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी 2023 को आयोजित किया । दुनिया भर में हिंदी भाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है।    थाईलैंड में भारत के राजदूत श्री नागेश सिंह ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए सभा को संबोधित किया और भारत के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर संदेश कोपढ़ा । इस कार्यक्रम में शिक्षा जगत के सदस्य, भारतीय प्रवासी समुदाय और हिंदी भाषा में रुचि रखने वाले थाई लोगों ने भाग लिया। आयोजन के दौरान, सुश्री कुन्यावी येमथाई, थाई छात्रा, जिसे 2020 में सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय में एमए (हिंदी) में अध्ययन के लिए भारत सरकार की आईसीसीआर छात्रवृत्ति प्राप्त हुई, ने "आजकल थाईलैंड में हिंदी शिक्षा और थाई छात्रों के बीच हिंदी सीखने को प्रोत्साहित करने" के बारे में बात की। ”। स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र द्वारा बिहू नृत्य तथा थाई छात्रों द्वारा "आत्मनिर्भर भारत" नामक एक स्किट और हिंदी गीत भी प्रस्तुत किया गया।

*****

बैंकॉक

10 जनवरी 2023